US stock markets: टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet के शेयरों में सोमवार को तेज रैली देखने को मिली। कंपनी के AI रोडमैप पर बढ़ते भरोसे, Google Cloud की रफ्तार और एनालिस्ट्स के नए समर्थन ने स्टॉक को मजबूती दी। इसकी बदौलत अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। रात करीब 11.20 बजे तक टेक हेवी कंपनियों वाला स्टॉक एक्सचेंज Nasdaq Composite 2.62% तक उछल गया था। S&P में 1.56% की बढ़त दिखी। Dow Jones में भी 0.55% तक तेजी देखने को मिली।
