Get App

मनीकंट्रोल ने इकोनॉमिक टाइम्स को पीछे छोड़ा, बिज़नेस न्यूज़ और फाइनेंशियल न्यूज़ रीडरशिप में रहा सबसे आगे

मनीकंट्रोल ने अक्टूबर में भारत के व्यापार, वित्त और बाजारों के डिजिटल समाचारों में अपना प्रभुत्व बनाए रखा है। इसने सभी प्रमुख डिजिटल मेट्रिक्स के तहत होने वाली रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल किया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 6:16 PM
मनीकंट्रोल ने इकोनॉमिक टाइम्स को पीछे छोड़ा, बिज़नेस न्यूज़ और फाइनेंशियल न्यूज़ रीडरशिप में रहा सबसे आगे
दूसरे डिजिटल मानकों के आधार पर भी मनीकंट्रोल ने द इकोनॉमिक टाइम्स से काफी बेहतर परफॉर्म किया है। कॉमस्कोर के डेटा से पता चलता है कि अक्टूबर में इसने 23.961 करोड़ पेज व्यू जेनरेट किए, जो ET के 12.091 करोड़ से लगभग दोगुना है

ग्लोबल ऑडियंस मेज़रमेंट एजेंसी कॉमस्कोर के लेटेस्ट रीडरशिप डेटा के मुताबिक, अक्टूबर में सभी अहम डिजिटल मानकों पर मनीकंट्रोल भारत के बिज़नेस, मार्केट और फाइनेंस न्यूज़ स्पेस में सबसे ऊपर रहा है। मनीकंट्रोल ने अक्टूबर में कुल 4.76 करोड़ यूनिक विज़िटर रिकॉर्ड किए,जो द इकोनॉमिक टाइम्स से ज़्यादा है। इस अवधि में द इकोनॉमिक टाइम्स के 3.85 करोड़ यूनिक विज़िटर थे।

अक्टूबर में मनीकंट्रोल ने 23.961 करोड़ पेज व्यू जेनरेट किए

दूसरे डिजिटल मानकों के आधार पर भी मनीकंट्रोल ने द इकोनॉमिक टाइम्स से काफी बेहतर परफॉर्म किया है। कॉमस्कोर के डेटा से पता चलता है कि अक्टूबर में इसने 23.961 करोड़ पेज व्यू जेनरेट किए, जो ET के 12.091 करोड़ से लगभग दोगुना है। मनीकंट्रोल ने साइट पर बिताए गए समय के मामले में भी अपना दबदबा बनाए रखा। कॉमस्कोर डेटा के अनुसार,अक्टूबर में मनीकंट्रोल के पाठकों ने प्लेटफॉर्म पर 54.6 करोड़ मिनट बिताए। ये द इकोनॉमिक टाइम्स के 16.3 करोड़ मिनट से तीन गुना से भी ज़्यादा है।

इस उपलब्धि पर मनीकंट्रोल के मैनेजिंग एडिटर नलिन मेहता ने कहा, “सभी बड़े डिजिटल मेट्रिक्स में मनीकंट्रोल की लीडरशिप हमारे ऑडियंस के साथ हमारे जुड़ाव की गहराई को दिखाती है।” “ये नंबर दिखाते हैं कि रीडर्स ज़्यादा जानकारी वाले इन्वेस्टमेंट फैसलों के लिए हमारी जर्नलिज़्म पर कितना भरोसा करते हैं। हम बिज़नेस न्यूज़, डेटा और मार्केट इंटेलिजेंस के लिए स्टैंडर्ड को और बेहतर करते रहेंगे।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें