ग्लोबल ऑडियंस मेज़रमेंट एजेंसी कॉमस्कोर के लेटेस्ट रीडरशिप डेटा के मुताबिक, अक्टूबर में सभी अहम डिजिटल मानकों पर मनीकंट्रोल भारत के बिज़नेस, मार्केट और फाइनेंस न्यूज़ स्पेस में सबसे ऊपर रहा है। मनीकंट्रोल ने अक्टूबर में कुल 4.76 करोड़ यूनिक विज़िटर रिकॉर्ड किए,जो द इकोनॉमिक टाइम्स से ज़्यादा है। इस अवधि में द इकोनॉमिक टाइम्स के 3.85 करोड़ यूनिक विज़िटर थे।
