Home buying guide: पहली बार घर खरीदना रोमांच से भरा अनुभव होता है। मन में एक सपना होता है- अपना घर, अपनी जगह। लेकिन यही सपना कई बार जल्दबाजी, अधूरी जानकारी या गलत कागजी प्रक्रिया की वजह से भारी पड़ सकता है। कई लोग ऐसे फैसले ले लेते हैं, जिसकी परेशानी उन्हें सालोंसाल तक भुगतनी पड़ती है। जैसे कि गलत लोकेशन, गलत प्राइस, गलत फाइनेंसिंग या गलत बिल्डर।
