Get App

Home buying guide: पहली बार खरीद रहे सपनों का घर? इन 12 गलतियों से बचें, वरना होगी बड़ी परेशानी

Home buying guide: पहला घर खरीदना हर किसी के लिए खास होता है। लेकिन, इसके साथ कई जोखिम भी जुड़े होते हैं। जरा सी भी लापरवाही आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती है। एक्सपर्ट से जानिए कि पहला घर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन गलतियों से बचने की जरूरत रहती है।

Suneel Kumarअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 10:35 PM
Home buying guide: पहली बार खरीद रहे सपनों का घर? इन 12 गलतियों से बचें, वरना होगी बड़ी परेशानी
पहली बार घर खरीदते समय लोकेशन अक्सर सबसे बड़ी गलती बनती है।

Home buying guide: पहली बार घर खरीदना रोमांच से भरा अनुभव होता है। मन में एक सपना होता है- अपना घर, अपनी जगह। लेकिन यही सपना कई बार जल्दबाजी, अधूरी जानकारी या गलत कागजी प्रक्रिया की वजह से भारी पड़ सकता है। कई लोग ऐसे फैसले ले लेते हैं, जिसकी परेशानी उन्हें सालोंसाल तक भुगतनी पड़ती है। जैसे कि गलत लोकेशन, गलत प्राइस, गलत फाइनेंसिंग या गलत बिल्डर।

BASIC Home Loan के CEO और Co-Founder अतुल मोंगा का कहना है कि पहली बार घर खरीदने वालों के लिए वित्तीय तैयारी और अनुशासन दोनों बहुत जरूरी हैं। होम लोन लेने का फैसला भावनात्मक होता है, लेकिन इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती। इसलिए सबसे पहले अच्छी तरह रिसर्च करें और घर खरीदने की असली लागत को समझें।

अगर आप पहली बार घर खरीद रहे हैं, तो हम कुछ अहम बातें बता रहे हैं, जो आपको समझदारी से हर कदम उठाने में मदद करेगा। इससे आपको अच्छी वैल्यू पर घर मिलेगा और आप जालसाजी का शिकार होने से भी बचे रहेंगे।

बजट और EMI कैलकुलेशन ठीक से तय करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें