Gratuity Rules 2025: अगर आपने कभी नौकरी बदली है या रिटायरमेंट की तैयारी की है, तो ग्रेच्युटी की अहमियत आप जरूर समझते होंगे। यह शुरुआत में मामूली लग सकती है, लेकिन जब आखिर में यह रकम हाथ में आती है, तो यह एक मजबूत आर्थिक सहारा बन जाती है। 2025 में भारत के ग्रेच्युटी नियम बदल गए हैं, और इन बदलावों से लाखों कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलने वाला है।
