Black Friday 2025: हर साल दुनियाभर में लोग बेसब्री से ब्लैकर फ्राइडे का इंतजार करते हैं। ब्लैक फ्राइडे के दिन कई बड़े ब्रांड्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारी छूट के ऑफर देते हैं। लेकिन आखिर Black Friday होता क्या है? यह अमेरिका में मनाए जाने वाले त्योहार थैंक्सगिविंग के अगले दिन यानी शुक्रवार का नाम है। थैंक्सगिविंग हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है। इस बार थैंक्सगिविंग 27 नवंबर को है इसलिए ब्लैक फ्राइडे कल 28 नवंबर को मनाया जाएगा। कल के लिए ज्यादातर शॉपिंग वेबसाइट Amazon, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, Ajio, नाइका, टाटा क्लिक 85 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।
