Get App

Gold Price: मुनाफावसूली से सोना फिर लुढ़का, आगे कैसी रह सकती है चाल; क्या हो इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

Gold Price Today: अगर फेड की ओर से ब्याज दर में और कमी की जाती है तो सोने की कीमत में ​तेजी आ सकती है। वैश्विक स्तर पर सोने का भाव एक दिन पहले 2 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया था। सोने में अब थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करना ठीक रहेगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 1:07 PM
Gold Price: मुनाफावसूली से सोना फिर लुढ़का, आगे कैसी रह सकती है चाल; क्या हो इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 0.5% गिरकर 4,145.08 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

27 नवंबर को दिन में सोने की कीमत घरेलू वायदा बाजार में फिसल गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स का भाव, पिछले क्लोजिंग प्राइस से 645 रुपये गिर गया। यह 125286 रुपये प्रति 10 ग्राम के लो तक गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दाम गिरा है। रॉयटर्स के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 0.5% गिरकर 4,145.08 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर में डिलीवरी वाला यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.6% फिसकलर 4,140.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है।

सोने के भाव में गिरावट की अहम वजह प्रॉफिट बुकिंग बताई जा रही है। वैश्विक स्तर पर सोने का भाव एक दिन पहले 2 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया था। इसके बाद निवेशक मुनाफे को भुनाने लगे। तेज बिकवाली से कीमत लुढ़क गई।

फेड की ओर से रेट कट की उम्मीद बरकरार

इस बीच यह उम्मीद बनी हुई है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व दिसंबर की मीटिंग में ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है। इस उम्मीद के पीछे एक वजह फेड अधिकारियों के बयान हैं। फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वालर और न्यूयॉर्क फेड के प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स की लीडरशिप में कुछ फेड अधिकारियों ने कहा है कि लेबर मार्केट में कमजोरी है। इस​के चलते दिसंबर में प्रमुख ब्याज दर में कमी करना सही रहेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इकोनॉमी से जुड़े दूसरे डेटा के आने के बाद ही इस बारे में अंतिम फैसला लेना ठीक रहेगा। अमेरिकी सरकार के शटडाउन की वजह से इकोनॉमी से जुड़े डेटा के आने में देर हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें