27 नवंबर को दिन में सोने की कीमत घरेलू वायदा बाजार में फिसल गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स का भाव, पिछले क्लोजिंग प्राइस से 645 रुपये गिर गया। यह 125286 रुपये प्रति 10 ग्राम के लो तक गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दाम गिरा है। रॉयटर्स के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 0.5% गिरकर 4,145.08 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर में डिलीवरी वाला यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.6% फिसकलर 4,140.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है।
