विंटर ओलिंपिक्स की तैयारियां पूरे जोश के साथ शुरू हो चुकी हैं। ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया में मशाल जलाने के साथ इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत हुई है। बता दें कि प्रत्येक चार साल में जब भी ओलंपिक खेलों का आयोजन होता है, तब उद्घाटन समारोह के समय एक मशाल के माध्यम से खेलों की शुरुआत की जाती है। इस टॉर्च के जरिए एक आग की लौह जलाई जाती है, जो तब तक जलती रहती है जब तक ओलंपिक्स खत्म नहीं हो जाता है। वहीं 2026 के विंटर ओलिंपिक्स में ग्रीक एक्ट्रेस मैरी मीना ने हाई प्रीस्टेस की भूमिका निभाते हुए ओलंपिक फ्लेम को परंपरागत तरीके से प्रज्वलित किया। आइए जानते हैं ओलंपिक फ्लेम-लाइटिंग सेरेमनी और उसके इतिहास के बारे में
