क्या 20 साल बाद भी पैसे की वैल्यू एक जैसी होगी? नहीं, आज के 1 करोड़ रुपये की वैल्यू 20 साल बाद 50 लाख के बराबर होगी। यानी, आपके पैसे की वैल्यू आधी रह जाएगी। हमें अक्सर लगता है कि एफडी में 1 करोड़ रुपये निवेश कर देने से हमारा भविष्य सेफ हो गया लेकिन ऐसा नहीं है। एक 67 साल के रिटायर्ड व्यक्ति को लगा कि उन्होंने अपने पूरे 1.20 करोड़ रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट में डालकर अपना भविष्य पूरी तरह सुरक्षित कर लिया है। उन्हें भरोसा था कि इन पैसों से उनका बाकी जीवन आराम से गुजर जाएगा। लेकिन जब चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन कौशिक ने उनकी निवेश योजना देखी, तो उन्होंने पाया कि इस सेफ्टी के पीछे बड़ा खतरा भी है क्योंकि अपनी इन्वेस्टमेंट प्लानिंग में महंगाई को ध्यान में नहीं रखा।
