Onion Prices: मध्यप्रदेश किसान प्याज 1-2 रुपये प्रति किलो पर बेच रहे है। महाराष्ट्र में भी भाव 1-1.5/किलो हुआ है। हालांकि प्याज की रिटेल कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 1 महीने में प्याज के रिटेल भाव में 8-10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। दरअसल, बाजार में प्याज की उत्पादन में बढ़ोतरी ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। सितंबर-अक्टूबर में महाराष्ट्र और गुजरात जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में खराब मौसम के कारण फसल को हुए नुकसान है। इस वजह से किसान मंडी में कम कीमत पर प्याज बेच रहे हैं।
