Silver Price Today: चांदी की कीमतों में लगातार चौथे महीने तेजी बरकरार है। इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो 86 फीसदी की तेजी चांदी ने अब तक दिखाई है। हालांकि आज कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही लेकिन ओवरनाइट चांदी 53 ड़ॉलर प्रति औंस के ऊपर कारोबार कर रहा था। फेड से रेट कट की उम्मीद के चलते COMEX GOLD भी एक हफ्ते के हाई पर पहुंचा।
