सोने में आगे बहुत ज्यादा तेजी आने की उम्मीद नहीं है। लॉन्ग टर्म में कंपाउंड रिटर्न 9-11 प्रतिशत से ज्यादा मिलने की संभावना नहीं है। यह बात आनंद राठी वेल्थ के जॉइंट CEO फिरोज अजीज ने कही है। सीएनबीसी आवाज के एक शो में अजीज ने सलाह दी है कि सोने में अब थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करना ठीक रहेगा। एकमुश्त निवेश सही नहीं रहेगा।
