Get App

New labour codes: क्या नए लेबर कोड से कम हो जाएगी आपकी इनहैंड सैलरी? एक्सपर्ट से जानिए जवाब

New labour codes: नए लेबर कोड लागू होने के बाद सबसे बड़ा सवाल है, क्या आपकी इनहैंड सैलरी वाकई कम हो जाएगी? PF बढ़ेगा, वेतन बदलेंगे और ग्रेच्युटी के नियम भी नए हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि किसे फायदा मिलेगा और किसकी जेब पर असर पड़ेगा। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 7:59 PM
New labour codes: क्या नए लेबर कोड से कम हो जाएगी आपकी इनहैंड सैलरी? एक्सपर्ट से जानिए जवाब
जब वेतन (Wages) का हिस्सा बढ़ेगा, EPF कट भी उतना ही बढ़ेगा।

New labour codes: सरकार 29 श्रम कानूनों को खत्म करके चार नए लेबर कोड्स लाई है। अब कंपनियां नए नियमों को लागू करने की तैयारी कर रही हैं। इससे कर्मचारियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है- क्या अब इनहैंड सैलरी कम आएगी?

यह चिंता वाजिब है, क्योंकि लंबे समय से अटके इस रिफॉर्म का मकसद लेबर सिस्टम को सरल और एकसमान बनाना है। इसके साथ कुछ अहम बदलाव भी शामिल हैं।

वेज की नई परिभाषा और बड़ा असर

चार लेबर कोड अब 29 पुराने कानूनों को मिलाकर एक नया ढांचा तैयार करते हैं। सबसे बड़ा बदलाव कर्मचारियों के लिए 'वेजेज' की नई परिभाषा है। अब कुल वेतन का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा PF, ग्रेच्युटी और अन्य बेनिफिट्स की कैलकुलेशन का आधार बनेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें