भारत एशिया में इजरायल का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। दोनों देशों के बीच मर्चेंडाइज ट्रेड में मुख्य रूप से हीरे, पेट्रोलियम प्रोडक्ट और केमिकल शामिल हैं, लेकिन हाल के सालों में इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी और हाई-टेक प्रोडक्ट, कम्युनिकेशन सिस्टम और मेडिकल इक्विपमेंट जैसे एरिया में ट्रेड बढ़ा है। भारत से इजराइल को होने वाले एक्सपोर्ट में मुख्य रूप से मोती और कीमती पत्थर, ऑटोमोटिव डीजल, केमिकल और मिनरल प्रोडक्ट, मशीनरी और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, प्लास्टिक, टेक्सटाइल, कपड़े, बेस मेटल, ट्रांसपोर्ट इक्विपमेंट और खेती के प्रोडक्ट शामिल हैं। इजरायल से इंपोर्ट में मोती और कीमती पत्थर, केमिकल और मिनरल/फर्टिलाइजर प्रोडक्ट, मशीनरी और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, पेट्रोलियम ऑयल और डिफेंस, मशीनरी और ट्रांसपोर्ट इक्विपमेंट शामिल हैं।