Gustaakh Ishq: पुरानी ज़माने की मोहब्बत हो या Gen-Z का डिजिटल प्यार, मनीष मल्होत्रा की गुस्ताख़ इश्क़ शायरी को रोमांस में फिर से ज़िंदा करने आ रही है। मनीष मल्होत्रा के स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली फीचर फिल्म गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा का ट्रेलर दिल्ली में लॉन्च किया गया।
