Get App

Gustaakh Ishq: चलती-फिरती मोहब्बत की दास्तान! दिल्ली में 'गुस्ताख़ इश्क़' का प्रमोशन करने पहुंचे विजय वर्मा-फातिमा सना शेख

Gustaakh Ishq: मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख़ इश्क़' शायरी और रोमांटिक म्यूजिक को सलाम करती है। बीते दिन दिल्ली के फ़िल्म डिविज़न ऑडिटोरियम में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर फ़ातिमा सना शेख़ और विजय वर्मा वहां मौजूद रहे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 12:57 PM
Gustaakh Ishq: चलती-फिरती मोहब्बत की दास्तान! दिल्ली में 'गुस्ताख़ इश्क़' का प्रमोशन करने पहुंचे विजय वर्मा-फातिमा सना शेख
दिल्ली में 'गुस्ताख़ इश्क़' का प्रमोशन करने पहुंचे विजय वर्मा-फातिमा सना शेख

Gustaakh Ishq: पुरानी ज़माने की मोहब्बत हो या Gen-Z का डिजिटल प्यार, मनीष मल्होत्रा की गुस्ताख़ इश्क़ शायरी को रोमांस में फिर से ज़िंदा करने आ रही है। मनीष मल्होत्रा के स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली फीचर फिल्म गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा का ट्रेलर दिल्ली में लॉन्च किया गया।

इस मौके पर फ़िल्म डिविज़न ऑडिटोरियम में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्रेलर लॉन्च का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म के लीड स्टार कलाकार फ़ातिमा सना शेख़ और विजय वर्मा ने शिरकत की थी। मीडिया के साथ उनकी बातचीत ने फिल्म की रोमांटिक और शायरना दुनिया के बारे में कई राज खोले।

ट्रेलर के दौरान एक शायरी ने माहौल में जादू घोल दिया, और दर्शकों की प्रतिक्रिया एक ही थी-वाह-वाह! “मेरा लहज़ा कैक्टस सा ख़ुरदुरा, तेरी बातें रातरानी की तरह… ग़म कोई देना है तो दे दे मुझे, दिल में रख लूंगा निशानी की तरह.”

विभु पुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म जैसे चलती-फिरती मोहब्बत की चिट्ठी है। शायरी, ठहराव, अदाएं और सूफ़ियाना एहसास से भरपूर यह कहानी दर्शकों को रुककर सुनने और महसूस करने का मौका देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें