केरल में एक जोड़े के लिए शादी की कसमें तब सच साबित हुईं जब दुल्हन सुबर एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गई। इसके बाद कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट ही शादी का मंडप बन गया। बता दें कि अलपुझा की स्कूल टीचर अवनी अपनी शादी के लिए जा रही थीं, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और उन्हें तुरंत लेकशोर अस्पताल ले जाया गया। चोट लगने के बावजूद, दोनों परिवारों ने शादी को कैंसिल न करने का फैसला किया, क्योंकि यह दिन उनके लिए बहुत खास था।
