Get App

एक विवाह ऐसा भी! शादी के दिन एक्सीडेंट में घायल हुई दुल्हन...फिर इमरजेंसी वॉर्ड बना शादी का मंडप

अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में अवनी और उनके मंगेतर, इंजीनियरिंग प्रोफेसर शैरन वी.एम., ने बिना संगीत, सजावट या किसी बड़े जश्न के शादी की रस्में पूरी कीं। अस्पताल प्रशासन ने भी इस दिन की अहमियत को समझते हुए उन्हें वहीं शादी करने की अनुमति दे दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 2:52 PM
एक विवाह ऐसा भी! शादी के दिन एक्सीडेंट में घायल हुई दुल्हन...फिर इमरजेंसी वॉर्ड बना शादी का मंडप
शादी के दिन सड़क हादसे में घायल हुई दुल्हन, अस्पताल के इमरजेंसी रूम में ही दूल्हे ने रचा ली शादी

केरल में एक जोड़े के लिए शादी की कसमें तब सच साबित हुईं जब दुल्हन सुबर एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गई। इसके बाद कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट ही शादी का मंडप बन गया। बता दें कि अलपुझा की स्कूल टीचर अवनी अपनी शादी के लिए जा रही थीं, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और उन्हें तुरंत लेकशोर अस्पताल ले जाया गया। चोट लगने के बावजूद, दोनों परिवारों ने शादी को कैंसिल न करने का फैसला किया, क्योंकि यह दिन उनके लिए बहुत खास था।

डॉक्टर और नर्सों के बीच हुई शादी 

अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में अवनी और उनके मंगेतर, इंजीनियरिंग प्रोफेसर शैरन वी.एम., ने बिना संगीत, सजावट या किसी बड़े जश्न के शादी की रस्में पूरी कीं। अस्पताल प्रशासन ने भी इस दिन की अहमियत को समझते हुए उन्हें वहीं शादी करने की अनुमति दे दी।

शादी के दिन हुआ था हादसा 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें