Get App

Delhi Car Blast: दिल्ली लाल किला विस्फोट की साजिश 2023 में रची गई थी- रिपोर्ट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ में आत्मघाती हमलावर उमर मोहम्मद के साथी डॉक्टर मुजम्मिल शकील ने बताया कि वह पिछले दो साल से इन धमाकों की तैयारी कर रहा था। इन दो सालों में उसने विस्फोटक, रिमोट और बम बनाने के दूसरे सामान जुटाए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 3:19 PM
Delhi Car Blast: दिल्ली लाल किला विस्फोट की साजिश 2023 में रची गई थी- रिपोर्ट
Delhi Car Blast: दिल्ली लाल किला विस्फोट की साजिश 2023 में रची गई थी

दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच के बीच नए खुलासे सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि जैश से जुड़े कुछ लोगों ने व्हाइ आतंकी मॉड्यूल बनाकर देश के कई शहरों में धमाके करने की साजिश रची थी। जांच में एक आरोपी ने कबूल किया है कि यह प्लान साल 2023 में बनाया गया था।

10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास एक i20 कार में हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि यह धमाका गलती से हुआ था, जबकि असली साजिश कई जगहों पर सीरियल ब्लास्ट करने की थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ में आत्मघाती हमलावर उमर मोहम्मद के साथी डॉक्टर मुजम्मिल शकील ने बताया कि वह पिछले दो साल से इन धमाकों की तैयारी कर रहा था। इन दो सालों में उसने विस्फोटक, रिमोट और बम बनाने के दूसरे सामान जुटाए थे।

NDTV ने सूत्रों के हवाल से बताया, दिल्ली ब्लास्ट की साजिश का पूरा खर्च आतंकियों ने खुद उठाया था। उन्होंने विस्फोटक सामग्री खरीदने के लिए 26 लाख रुपये इकट्ठे किए। यह रकम उमर को दी गई थी, जिसमें से 2 लाख रुपये उमर ने खुद लगाए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें