Get App

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगले 3 महीने तक इन ट्रेनों की सेवाएं रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancel in Winter: सर्दियां शुरू होते ही देशभर में घना कोहरा बढ़ने लगता है, जिसका सीधा असर ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ता है। सुरक्षा कारणों से भारतीय रेलवे ने दिसंबर से फरवरी के बीच कई लंबी दूरी की ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला किया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा पहले स्टेटस जरूर चेक कर लें

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 2:51 PM
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगले 3 महीने तक इन ट्रेनों की सेवाएं रद्द, देखें पूरी लिस्ट
Train Cancel in Winter: 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक कुल 48 ट्रेन की सेवाओं को रद्द कर दिया है।

सर्दियां शुरू होते ही देशभर में कोहरे का असर दिखाई देने लगता है। हर साल दिसंबर से फरवरी के बीच उत्तर भारत में घना कोहरा इतना बढ़ जाता है कि ट्रेनों की रफ्तार पर सीधा असर पड़ता है। पटरियों पर विजिबिलिटी कम होने से कई लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों लेट होती हैं, कुछ को बीच रास्ते रोकना पड़ता है और कई बार सुरक्षा के चलते ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ता है। इस बार भी हालात वैसे ही बनने लगे हैं। रेलवे को पहले से अंदाजा है कि आने वाले महीनों में कोहरा और घना हो सकता है, इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग रूटों पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोकने का फैसला लिया गया है।

खासकर पूर्वोत्तर, बिहार, यूपी, पंजाब और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वो अपनी यात्रा पहले से प्लान करें और ट्रेन स्टेटस जरूर चेक करें।

48 ट्रेनें की रद्द

पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक कुल 48 ट्रेन की सेवाओं को रद्द कर दिया है। यात्रियों से अपील है कि वे अपनी यात्रा के लिए दूसरी ट्रेनें देखें और पहले से तैयारी कर लें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें