चेन्नई की एक स्पेस टेक स्टार्टअप अग्निकुल कॉस्मोस (Agnikul Cosmos) ने आज 22 नवंबर को ऐलान किया है कि इसने करीब $1.7 करोड़ (करीब ₹150 करोड़) जुटाए हैं। स्टार्टअप ने यह फंड करीब $500 मिलियन यानी $50 करोड़ (₹4481 करोड़) के वैल्यूएशन पर जुटाया है। आईआईटी मद्रास में बनी यह स्पेस टेक स्टार्टअप 3डी-प्रिंटेड रॉकेट इंजन्स और स्माल-सैटेलाइट लॉन्च वेइकल्स बनाती है। अभी तक इसने एक सब-ऑर्बिटल रॉकेट लॉन्च किया है। इसकी यह फंडिंग ऐसे समय में आई है जब भारतीय स्पेस टेक स्टार्टअप और खासतौर से अग्निकुल और स्काईरूट एयरोस्पेस जैसे रॉकेट बनाने वाले स्टार्टअप अपने पहले फुल-स्केल पर लॉन्चेज के लिए तैयारी कर रहे हैं।
