Amazon Layoff: दिग्गज अमेरिकी कंपनी एमेजॉन में पिछले महीने तगड़ा हाहाकार मचा रहा और इसमें जो छंटनी हुई, वह कॉरपोरेट हिस्ट्री के सबसे बड़े ले-ऑफ में शामिल रहा। इसे लेकर स्टेट फाइलिंग्स में एक बड़ा तथ्य सामने आया कि पिछले महीने में कंपनी ने न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, न्यू जर्सी और वाशिंगटन में जिन 4700 से अधिक लोगों की छुट्टी की, उसमें से करीब 40% तो इंजीनियर्स रहे। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एमेजॉन ने अक्टूबर में लगभग 14,000 कॉरपोरेट पोस्ट्स को खत्म करने की योजना बनाई, जो इसके 31 साल के इतिहास में सबसे बड़ा कटौती है। हालांकि एमेजॉन ने कटौती की, यही अहम नही हैं, बल्कि ये भी काफी अहम है कि किस पर इसका अधिक असर पड़ा।
