बेंगलुरु में हाल ही में हुई ATM कैश वैन लूट के सिलसिले में एक पुलिस कांस्टेबल सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जहां फर्जी सरकार अधिकारी बनकर कुछ लोग जेपी नगर स्थित एक बैंक शाखा से नकदी ले जा रहे ATM वैन से 7 करोड़ रुपए लेकर भाग गए थे। यह लूट 19 नवंबर को हुई, जब CMS इंफोसिस्टम्स की कैश वैन जेपी नगर स्थित HDFC बैंक की ब्रांच से निकली थी। गिरोह ने खुद को केंद्र सरकार के टैक्स अधिकारी बताकर अशोक स्तंभ के पास वैन रोकी, कर्मचारियों को कैश बॉक्स सहित दूसरी गाड़ी में जबरन बिठाया और डेयरी सर्कल की ओर भाग गए।
