Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता जगन नाथ स्याल के लिए यह दुखद खबर किसी सदमे से कम नहीं थी। शुक्रवार को नमांश ने आखिरी बार अपने पिता से बात की थी और उन्हें अपना प्रदर्शन टीवी या यूट्यूब पर देखने को कहा था। शाम 4 बजे जगन नाथ अपने बेटे को एक्शन में देखने के लिए यूट्यूब पर एयर शो के वीडियो तलाश रहे थे, लेकिन इसके बजाय उनकी नजर इस घातक दुर्घटना की खबरों पर पड़ गई।
