Get App

जब बेटे के 'एयर शो' का वीडियो ढूंढ रहे थे, तभी तेजस क्रैश की खबर देख दहशत में आए विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता

Tejas Fighter Jet News: जगन नाथ स्याल ने बताया, 'आज शाम 4 बजे के आसपास जब मैं यूट्यूब पर दुबई में चल रहे एयर शो के वीडियो खोज रहा था, तभी मैंने विमान दुर्घटना के बारे में रिपोर्ट देखी। मैंने तुरंत अपनी बहू को फोन किया। फोन करने के कुछ ही मिनटों बाद उनके सबसे बुरे डर की पुष्टि हो गई'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:03 AM
जब बेटे के 'एयर शो' का वीडियो ढूंढ रहे थे, तभी तेजस क्रैश की खबर देख दहशत में आए विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता
पिता जगन नाथ स्याल ने बताया, 'मैंने कल ही अपने बेटे से बात की थी। उसने मुझसे टीवी चैनलों या यूट्यूब पर एयर शो के दौरान अपना प्रदर्शन देखने को कहा था

Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता जगन नाथ स्याल के लिए यह दुखद खबर किसी सदमे से कम नहीं थी। शुक्रवार को नमांश ने आखिरी बार अपने पिता से बात की थी और उन्हें अपना प्रदर्शन टीवी या यूट्यूब पर देखने को कहा था। शाम 4 बजे जगन नाथ अपने बेटे को एक्शन में देखने के लिए यूट्यूब पर एयर शो के वीडियो तलाश रहे थे, लेकिन इसके बजाय उनकी नजर इस घातक दुर्घटना की खबरों पर पड़ गई।

वीडियो की तलाश में मिली अनहोनी की खबर

जगन नाथ स्याल ने बताया, 'मैंने कल ही अपने बेटे से बात की थी। उसने मुझसे टीवी चैनलों या यूट्यूब पर एयर शो के दौरान अपना प्रदर्शन देखने को कहा था।' आज शाम 4 बजे के आसपास जब मैं यूट्यूब पर दुबई में चल रहे एयर शो के वीडियो खोज रहा था, तभी मैंने विमान दुर्घटना के बारे में रिपोर्ट देखी। मैंने तुरंत अपनी बहू को फोन किया, जो खुद भी विंग कमांडर हैं, यह जानने के लिए कि क्या हुआ।'

सबसे बुरे डर की हुई पुष्टि

सब समाचार

+ और भी पढ़ें