Get App

Life Insurance Policy Bonus: जीवन बीमा में बोनस क्या है? जानें कैसे बढ़ाए आपकी पॉलिसी का मूल्य

Life Insurance Policy Bonus: जीवन बीमा पॉलिसी बोनस एक अतिरिक्त राशि होती है जो बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसीधारक को कंपनी के मुनाफे के आधार पर दी जाती है। यह बोनस आपके निवेश को बढ़ाता है और पॉलिसी मैच्योरिटी या क्लेम के समय अतिरिक्त लाभ के रूप में मिलता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 11:25 PM
Life Insurance Policy Bonus: जीवन बीमा में बोनस क्या है? जानें कैसे बढ़ाए आपकी पॉलिसी का मूल्य

जीवन बीमा पॉलिसी लेने वाले कई लोग इसके बोनस के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते। जीवन बीमा पॉलिसी बोनस वह अतिरिक्त राशि होती है जो बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसीधारक को कंपनी के मुनाफे और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर दी जाती है। यह बोनस आपकी मूल बीमा राशि के अतिरिक्त होता है और पॉलिसी की मैच्योरिटी या क्लेम समय मिलता है।

बोनस कैसे बनता है?

जब आप जीवन बीमा कंपनी को प्रीमियम जमा करते हैं, तो कंपनी वह राशि विभिन्न निवेशों जैसे बॉन्ड, शेयर आदि में लगाती है। अगर कंपनी को अच्छा मुनाफा होता है, क्लेम कम होते हैं और खर्च नियंत्रित रहता है, तो कंपनी अपने मुनाफे का हिस्सा पॉलिसीधारकों को बोनस के रूप में देती है। इसका मतलब है कि बोनस कंपनी के सालाना वित्तीय प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

बोनस के चार प्रकार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें