Share Market Rally: निफ्टी के साथ ही सेंसेक्स ने भी गुरुवार को अपना नया 52-वीक हाई छुआ और अब यह अपने ऑलटाइम हाई से महज 350 अंक दूर है। हालांकि इन आंकडों में एक महत्वपूर्ण कहानी भी छिपी हुई है। निफ्टी में 1,550 अंकों की आई हालिया तेजी में लगभग 60% योगदान सिर्फ 6 शेयरों से आया है। यानी यह तेजी सिर्फ कुछ चुनिंदा हैवीवेट शेयरों पर टिकी हुई है