Get App

Capillary Tech देती है Tata, Domino’s, Jockey और PUMA को सर्विसेज, अब शेयरों की दमदार लिस्टिंग का इंतजार!

Capillary Tech IPO Listing: कैपिलरी टेक एक दिग्गज सॉफ्टवेयर-ऐज-अ-सर्विस (SaaS) कंपनी है जो कस्टमर लॉयल्टी और एंगेजमेंट सॉल्यूशंस ऑफर करती है। अब इसके शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार है। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 5:32 PM
Capillary Tech देती है Tata, Domino’s, Jockey और PUMA को सर्विसेज, अब शेयरों की दमदार लिस्टिंग का इंतजार!
Capillary Tech IPO Listing: कैपिलरी टेक का ₹877.70 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14-18 नवंबर तक खुला था। अब इसके शेयरों की कल 21 नवंबर को लिस्टिंग होनी है।

Capillary Tech GMP: लॉयल्टी और एंगेजमेंट सर्विसेज देने वाली कैपिलरी टेक के ₹877 करोड़ के आईपीओ के तहत अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है। अब इसकी लिस्टिंग का इंतजार है। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 52 गुना से अधिक बोली मिली थी। इसके आईपीओ के तहत ₹577 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। हालांकि एंप्लॉयीज को हर शेयर ₹52.00 के डिस्काउंट पर मिला है। अब लिस्टिंग की बात करें तो घरेलू स्टॉक मार्केट में इसकी कल यानी 21 नवंबर को एंट्री होनी है। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) ₹58 है यानी कि 10% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और लिस्टिंग के दिन बाजार के माहौल से लिस्टिंग गेन तय होता है।

Capillary Tech IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

कैपिलरी टेक का ₹877.70 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14-18 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 52.98 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 57.30 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 69.85 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 15.85 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 6.88 गुना भरा था।

इस आईपीओ के तहत ₹345.20 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹2 की फेस वैल्यू वाले 92,28,796 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹143.00 करोड़ क्लाउंड इंफ्रा, ₹71.58 करोड़ आरएंडडी, ₹10.34 करोड़ कंप्यूटर सिस्टम की खरीदारी और बाकी पैसे अधिग्रहण और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें