Capillary Tech GMP: लॉयल्टी और एंगेजमेंट सर्विसेज देने वाली कैपिलरी टेक के ₹877 करोड़ के आईपीओ के तहत अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है। अब इसकी लिस्टिंग का इंतजार है। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 52 गुना से अधिक बोली मिली थी। इसके आईपीओ के तहत ₹577 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। हालांकि एंप्लॉयीज को हर शेयर ₹52.00 के डिस्काउंट पर मिला है। अब लिस्टिंग की बात करें तो घरेलू स्टॉक मार्केट में इसकी कल यानी 21 नवंबर को एंट्री होनी है। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) ₹58 है यानी कि 10% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और लिस्टिंग के दिन बाजार के माहौल से लिस्टिंग गेन तय होता है।
