Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजार इन दिनों जबरदस्त रफ्तार में है, लेकिन यह तेजी उतनी व्यापक नहीं जितनी ऊपर से दिखाई देती है। निफ्टी 50 इंडेक्स गुरुवार को कारोबार के दौरान 0.7% की तेजी के साथ 26,246.65 तक पहुंच गया, जो इसका नया 52-वीक हाई है। सितंबर 2024 के बाद पहली बार निफ्टी ने 26,200 का स्तर का पार किया और अब यह अपने ऑलटाइम हाई से महज 30 अंक दूर है। हालांकि बाद में बढ़त थोड़ी कम हुई, लेकिन निफ्टी फिर भी 0.5% ऊपर बंद हुआ।
