Get App

IndusInd Bank नहीं कर रहा फंड जुटाने की कोशिश, खबरों से किया इनकार

Indusind Bank का कहना है कि हम लिस्टिंग रेगुलेशंस के तहत अपनी डिस्क्लोजर की जिम्मेदारियों के बारे में जानते हैं और उनका पालन करते रहेंगे। बैंक में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 15.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:24 PM
IndusInd Bank नहीं कर रहा फंड जुटाने की कोशिश, खबरों से किया इनकार
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर थी कि इंडसइंड बैंक में 1 अरब डॉलर का फंड जुटाने के लिए ग्राउंड वर्क शुरू हो गया है।

प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक ने फंड जुटाने के संभावित प्लान की खबरों का खंडन किया है। बैंक ने शेयर बाजारों को एक क्लैरिफिकेशन में बताया है कि कैपिटल जुटाने से जुड़ी ऐसी कोई भी खबर अंदाजे पर बेस्ड है और तथ्यात्मक रूप से गलत है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आई थी कि इंडसइंड बैंक में 1 अरब डॉलर का फंड जुटाने के लिए ग्राउंड वर्क शुरू हो गया है। बैंक ने इक्विटी जुटाने के लिए सभी ऑप्शन खुले रखे हैं– जैसे कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट या प्रेफरेंशियल इश्यू।

यह भी कहा जा रहा था कि इंडसइंड बैंक एक या दो महीने में यानि जनवरी के आखिर तक फंड जुटाने का प्लान बना रहा है। MD और CEO राजीव आनंद अभी सिंगापुर में इनवेस्टर्स से मिल रहे हैं। लेकिन अब बैंक ने इन खबरों से साफ इनकार किया है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है, 'हम मीडिया रिपोर्ट्स में बताई गई ऐसी किसी भी चर्चा से साफ इनकार करते हैं। हम लिस्टिंग रेगुलेशन के रेगुलेशन 30 के तहत अपनी डिस्क्लोजर की जिम्मेदारियों के बारे में जानते हैं और उनका पालन करते रहेंगे।'

इंडसइंड बैंक को FY26 में अब तक Rs 4,391 करोड़ की प्रोविजनिंग का नुकसान हुआ है और मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में इसका नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 95 प्रतिशत गिरकर Rs 167 करोड़ रह गया है।

Indusind Bank के शेयर में तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें