शुक्रवार, 21 नवंबर को एक ब्लॉक डील विंडो में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के 16 लाख शेयरों की बिक्री हुई। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 0.46% इक्विटी के बराबर है। शेयर ₹1,681 प्रति शेयर के हिसाब से बेचे गए। इससे ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू ₹268 करोड़ हो गई। एक दिन पहले CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि मैक्स वेंचर्स इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.46% हिस्सेदारी ₹270 करोड़ तक की ब्लॉक डील में बेच सकती है।
ट्रांजेक्शन के तहत बायर और सेलर कौन रहा, इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सितंबर 2025 तिमाही के आखिर में, मैक्स वेंचर्स के पास कंपनी में 1.62% हिस्सेदारी थी। 21 नवंबर को मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में गिरावट है। BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 3 प्रतिशत तक टूटकर 1647 रुपये के लो तक गया।
Max Financial Services शेयर एक साल में 42 प्रतिशत मजबूत
कंपनी का मार्केट कैप 57600 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर एक साल में 42 प्रतिशत और 6 महीनों में 19 प्रतिशत मजबूत हुआ है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 2100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। प्रभुदास लीलाधर ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1925 रुपये का टारगेट सेट किया है।
सितंबर 2025 तिमाही के लिए मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 96% घटकर ₹4.1 करोड़ रह गया। एक साल पहले मुनाफा ₹113 करोड़ था। मुनाफा घटने की अहम वजह रही कंपनी की लाइफ इंश्योरेंस ब्रांच एक्सिस मैक्स लाइफ से कम कमाई। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 13.9% बढ़कर ₹131 करोड़ हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में यह ₹115 करोड़ थी। लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट का रेवेन्यू पिछले साल के ₹13,370.5 करोड़ से घटकर ₹9,790.7 करोड़ हो गया। सेगमेंट का प्रॉफिट भी एक साल पहले की इसी अवधि के ₹170.8 करोड़ से घटकर सितंबर 2025 तिमाही में ₹23.7 करोड़ हो गया।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।