Get App

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 24 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई। FMCG को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें कैपिटल गुड्स, रियल्टी, PSU बैंक, मेटल में 1 प्रतिशत की गिरावट आई

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:18 PM
Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 24 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market Outlook : जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि एक महीने की ट्रेडिंग रेंज के ऊपर हालिया मूव ने निफ्टी के शॉर्ट टर्म में 26,550 तक पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत किया है

Market today : 21 नवंबर को निफ्टी के 26,100 से नीचे रहने के साथ भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 400.76 पॉइंट या 0.47 प्रतिशत गिरकर 85,231.92 पर और निफ्टी 124 पॉइंट या 0.47 प्रतिशत गिरकर 26,068.15 पर बंद हुआ। आज लगभग 1113 शेयर बढ़े, 2711 शेयर गिरे, और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई। FMCG को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें कैपिटल गुड्स, रियल्टी, PSU बैंक, मेटल में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

निफ्टी पर मारुति सुजुकी, M&M, इंटरग्लोब एविएशन, टाटा मोटर्स PV, मैक्स हेल्थकेयर बड़े लूज़र्स में से थे, जबकि गेनर्स में JSW स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और HCL टेक्नोलॉजीज़ शामिल रहे।

Market insight : तीसरी तिमाही से दिखेगा GST कट का असर, बैंकिंग, ऑटो और कंज्यूमर स्टेपल शेयर पकड़ेंगे रफ्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें