Market insight : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Aditya Birla Sun Life AMC के CIO महेश पाटिल ने कहा कि पिछली तीन-चार तिमाहियों से इक्विटी मार्केट के लिए स्थितियां बहुत अच्छी नहीं थीं। लेकिन अब स्थितियां काफी बदल गई हैं। इसके कारण बाजार में काफी पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिल रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं। पिछली कुछ तिमाहियों से अर्निंग्स मिड सिंगल डिजिट के आसपास हैं। लेकिन अब यहां से हमें 11-12 फीसदी के आसपास की ग्रोथ आती दिख सकती है। तीसरी तिमाही से GST कट और दूसरे सुधारों का असर दिखेगा।
दिसंबर में और एक रेट कट की उम्मीद
आरबीआई की पॉलिसी भी काफी नरम हो गई है। आरबीआई दरों में 1 फीसदी तक की कटौती कर चुका है। दिसंबर में और एक रेट कट की उम्मीद है। बैंकों और एनबीएफसी के ऊपर जो लिमिट लगाई गई थी वो भी काफी कम हो गई है। इसके चलते आगे सिस्टम में नकदी बढ़ेगी। इसका फायदा भी बाजार को मिलेगा।
भारत के बाजार अब पहले जितने महंगे नहीं रहे
उन्होंने ने आगे कहा कि हाल के दिनों में भारत ने इमर्जिंग मार्केट को अंडरपरफॉर्म किया है। इसके कारण इंडिया का रिलेटिव प्रीमियम अपने हिस्टोरिकल एवरेज के आसपास आ गया है। इसके चलते पिछले 1-2 महीने से विदेशी निवेशक एक बार फिर भारत की ओर रुख कर रहे हैं। रिलेटिव वैल्यूएशन की बात करें तो भारत के बाजार अब पहले जितने महंगे नहीं रह गए हैं। मैक्रोज की बात करें तो तेल की कीमतें कम हुई हैं। इसके अलाव जल्दी ही अमेरिका के साथ ट्रेड डील होने की उम्मीद दिख रही है। ये सब भी बाजार के लिए पॉजिटिव फैक्टर हैं।
निवेश के लिए इन सेक्टरों पर रहे नजर
महेश पाटिल का कहना है कि पिछले 1-2 साल में दिन सेक्टरों ने कमजोर प्रदर्शन किया है अब उनमें निवेश के मौके हैं। अगले 1 साल में खपत से जुड़े शेयर तेजी दिखा सकते हैं। दूसरी छमाही से कंज्यूमर स्टेपल्स में तेजी आनी चाहिए। इनके जीएसटी कट का भी फायदा मिलना चाहिए। इसके अलावा आगे ऑटो सेक्टर में भी तेजी आ सकती है। अगले कुछ सालों में इस सेक्टर में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ दिख सकती है। बैंकिग सेक्टर में भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। बैंकिग में प्राइवेट बैंकों का वैल्यूएशन भी अच्छा नजर आ रहा है। इंश्योरेंस शेयर भी तेजी के लिए तैयार दिख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।