Maruti Suzuki share price : मारुति सुजुकी के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में रहा शामिल

Maruti Suzuki share price : मारुति के शेयर रफ्तार में नजर आ रहे हैं। फेस्टिव सीजन के बाद भी डिमांड/बुकिंग का मजबूत ट्रेंड कायम है। दूसरी तिमाही में डिस्काउंट पीक आउट हुए हैं। इस फेस्टिव सीजन में 5 लाख गाड़ियों की बुकिंग हुई है। पिछले फेस्टिव सीजन में 3.5 लाख की बुकिंग हुई थी

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Suzuki share price : पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 2.10 फीसदी बढ़ा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 2.31 फीसदी की कमजोरी आई है। 3 महीने में इसमें 12.16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है

Maruti Suzuki share price : कमजोर बाजार में ऑटो शेयर रफ्तार पकड़े हुए हैं और इन्हें लीड कर रहा है मारुति का शेयर, जो कि आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। फिलहाल 2.40 बजे के आसपास ये शेयर 229 रुपए यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 16035 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 16,150 रुपए है।

मारुति में तेजी क्यों?

मारुति के शेयर रफ्तार में नजर आ रहे हैं। फेस्टिव सीजन के बाद भी डिमांड/बुकिंग का मजबूत ट्रेंड कायम है। दूसरी तिमाही में डिस्काउंट पीक आउट हुए हैं। इस फेस्टिव सीजन में 5 लाख गाड़ियों की बुकिंग हुई है। पिछले फेस्टिव सीजन में 3.5 लाख की बुकिंग हुई थी। कंपनी की रिटेल सेल्स 2.11 लाख से बढ़कर 4 लाख रही है।

अक्टूबर में कंपनी की रिटेल सेल्स ग्रोथ सालाना आधार पर 20 फीसदी रही है। सालाना आधार पर छोटी कारों की सेल्स ग्रोथ 30 फीसदी रही है। कंपनी की बिक्री में छोटी गाड़ियों का योगदान 16.5 फीसदी से बढ़कर 20.5 फीसदी रहा है। कंपनी का कहना है कि Victoris SUV के लॉन्च से SUV सेगमेंट में मजबूती बढ़ेगी। FY26 में घरेलू कार इंडस्ट्री वॉल्यूम में 6 फीसदी की ग्रोथ संभव है। कंपनी एक्सपोर्ट गाइडेंस को 4 लाख यूनिट तक बढ़ाना चाहती है।


DLF share price : नतीजों के बाद 1.5% टूटा शेयर, जानिए आगे के आउटलुक पर मैनेजमेंट की राय

मारुति शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 2.10 फीसदी बढ़ा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 2.31 फीसदी की कमजोरी आई है। 3 महीने में इसमें 12.16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक इसने 47.35 फसीदी रिटर्न दिया है। 1 साल में ये शेयर 47.23 फीसदी और तीन साल में 80.37 फीसदी भागा है।

ब्रोकरेज की राय

मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर पर ओवरवेट कॉल देते हुए 18489 रुपए का टारगेट दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।