मल्टीबैगर शेयर 5% उछला, लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, कंपनी ने की फंड जुटाने की तैयारी

Integrated Industries share price: इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार 21 नवंबर को लगातार दूसरे दिन 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। यह लगातार 5वां दिन है जब कंपनी के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने फंडिंग जुटाने के लिए अगले हफ्ते 28 नवंबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई है

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
Integrated Industries Shares: सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 29.9 करोड़ रुपये रहा

Integrated Industries share price: इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार 21 नवंबर को लगातार दूसरे दिन 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों का भाव बढ़कर 28.09 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार 5वां दिन है जब कंपनी के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने फंडिंग जुटाने के लिए अगले हफ्ते 28 नवंबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई है।

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार 28 नवंबर 2025 को होगी। इसमें कंपनी इक्विटी शेयर या इक्विटी में कनवर्टिबल वारंट जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। कंपनी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट सहित सभी दूसरे रास्तों से फंडिंग जुटाने की मंजूरी दी जा सकती है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, “बोर्ड फंड जुटाने के लिए इक्विटी शेयरों या इक्विटी शेयरों में कनवर्टिबल वारंट जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा और अगर उचित समझा गया, तो इसे मंजूरी भी दे सकता है। यह प्रक्रिया मंजूर किए गए सभी तरीकों, जिसमें प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट शामिल है, के जरिए पूरी की जा सकती है।”


तिमाही नतीजे

सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 29.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 14.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 104% अधिक है। वहीं, कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली इनकम सालाना आधार पर 54% बढ़कर ₹286.9 करोड़ हो गई, जो सितंबर तिमाही में ₹186.6 करोड़ थी।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी दोगुना होकर ₹14.7 करोड़ से बढ़कर ₹30.7 करोड़ हो गया, यानी 109% की बढ़ोतरी। EBITDA मार्जिन भी बेहतर होकर 10.7% पर पहुंच गया, जो पिछले साल 7.9% था। यानी 284 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार।

शेयरों का हाल

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयरों का हालिया प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 13 फीसदी, तीन महीने में 41 फीसदी और छह महीने में 11 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों में करीब 30 फीसदी की गिरावट की आई है। यह स्मॉलकैप शेयर पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 56,000 का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

यह भी पढ़ें- JP Power Shares: दो दिन में 29% चढ़ा शेयर, फिर आई 9% की तेज गिरावट, 20 रुपये के नीचे फिसला भाव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।