JP Power shares: जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power) के शेयरों में शुक्रवार 21 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8.51 प्रतिशत तक गिरकर 19.79 रुपये के स्तर तक आ गए। इसके साथ ही इस शेयर में पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। इन दो दिनों में इसका भाव 29% तक उछला था।
जेपी पावर वेंचर्स के शेयर हाल ही में एक डील के चलते सुर्खियों में रहे थे। इसकी सहयोगी कंपनी जेपी एसोसिएट्स (JP Associates) के लेनदारों ने अदाणी एंटरप्राइजेज के रिजॉल्यूशन प्लान के पक्ष में सर्वसम्मति से वोट दिया है। यह फैसला सितंबर में हुई ई-नीलामी के बाद आया, जिसमें वेदांता ने करीब ₹17,000 करोड़ की बोली लगाई थी। हालांकि लेनदारों ने अदाणी एंटरप्राइजेज की बोली को प्राथमिकता दी, क्योंकि इसमें एडवांस पेमेंट के तौर पर अधिक रकम शामिल थी।
जेपी एसोसिएट्स की जेपी पावर में करीब 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। निवेशक यह उम्मीद कर रहे हैं अदाणी ग्रुप जैसे बड़े नाम के आने से शायद जेपी पावर की कारोबारी सेहत भी सुधरे। इसी के चलते पिछले दो दिनों से इस शेयर में तेजी जारी थी, जिसके बाद अब मुनाफावसूली देखी जा रही है।
चेयरमैन की गिरफ्तारी ने भी बढ़ाई चिंता
इस बीच कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक अलग सूचना में बताया कि इसके नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मनोज गौड़ को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार किया है।
कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह मामला जेपी पावर से संबंधित नहीं है। यह मामला जेपी इंफ्राटेक (JIL) और जेपी एसोसिएट्स से जुड़ा है। जेपी इंफ्राटेक (JIL) का अब सुरक्षा रियल्टी ने अधिग्रहण कर लिया और JP एसोसिएट्स जून 2024 से ही CIRP प्रक्रिया में है।
जेपी पावर का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 182.10 करोड़ रुपये सपाट रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 182.66 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की टोटल इनकम जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,478.49 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,305.19 करोड़ रुपये रहा था।
यह स्मॉलकैप शेयर अपने निवेशकों को पिछले 6 महीनों में 36 फीसदी और एक साल में 24 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले 5 सालों में यह अपने निवेशकों को 710 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। दोपहर 2 बजे के करीब, जेपी पावर के शेयर 7.44 फीसदी की गिरावट के साथ 20.03 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।