राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सूत्रों ने शुक्रवार दोपहर मीडिया को यह जानकारी दी कि भारत में आतंकवादी, जो खुद को डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ के रूप में पेश कर रहे हैं, अस्पतालों और मेडिकल सेंटरों में स्टाफ के लॉकर का इस्तेमाल हथियार और विस्फोटक रखने के लिए कर सकते हैं – जैसे गाजा में हमास करता है। सूत्रों ने बताया कि इसके पीछे कोई आतंकी सलाहकार हो सकता है।
