Get App

लाल किला धमाके में शामिल आतंकियों का क्या है हमास कनेक्शन? NIA ने किया खुलासा

भारत में आतंकवादी, जो खुद को डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ के रूप में पेश कर रहे हैं, अस्पतालों और मेडिकल सेंटरों में स्टाफ के लॉकर का इस्तेमाल हथियार और विस्फोटक रखने के लिए कर सकते हैं – जैसे गाजा में हमास करता है। NIA सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि इसके पीछे कोई सलाहकार हो सकता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:40 PM
लाल किला धमाके में शामिल आतंकियों का क्या है हमास कनेक्शन? NIA ने किया खुलासा
लाल किला धमाके में शामिल आतंकियों का क्या है हमास कनेक्शन? NIA ने किया खुलासा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सूत्रों ने शुक्रवार दोपहर मीडिया को यह जानकारी दी कि भारत में आतंकवादी, जो खुद को डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ के रूप में पेश कर रहे हैं, अस्पतालों और मेडिकल सेंटरों में स्टाफ के लॉकर का इस्तेमाल हथियार और विस्फोटक रखने के लिए कर सकते हैं – जैसे गाजा में हमास करता है। सूत्रों ने बताया कि इसके पीछे कोई आतंकी सलाहकार हो सकता है।

एंटी-टेरर एजेंसी 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के बाहर हुए कार बम विस्फोट की जांच कर रही है, जिसमें 15 लोग मारे गए थे। उस हमले से जुड़े कम से कम तीन संदिग्ध - मोहम्मद शकील, आदिल अहमद राठेर और शाहीन सईद - और अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल से भरी हुंडई i20 कार चलाने और उसमें विस्फोट करने वाले आतंकवादी, उमर मोहम्मद – सभी के पास डॉक्टर के रूप में कवर जॉब थी।

शकील और मोहम्मद हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह अस्पताल में काम करते थे, जबकि राठेर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत था। जब जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम ने GMC में छापा मारा तो राठेर के लॉकर से एक असॉल्ट राइफल और गोला-बारूद बरामद हुआ। वहीं, सईद की एक कार से एक राइफल और गोला-बारूद मिला।

अस्पताल को आतंकी गतिविधियों से नहीं जोड़ा जाता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें