
India Vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 30 रन से जीत लिया। इसी जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बीच बड़ा झटका लगा है। कोलकाता टेस्ट में इंजर्ड हुए कप्तान शुभमन गिल अब गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात की जानकारी दी।
टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल
बीसीसीआई ने इसकी जानकारी देते हुए ऐलान किया कि दूसरे मुकाबले में टीम की कमान विकेटकीपर ऋषभ पंत संभालेंगे। टीम इंडिया के खिलाड़ी 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे थे लेकिन 20 नवंबर को ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए। गिल की गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत 22 नवंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण दूसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं दूसरा टेस्ट से पहले ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया है. ऋषभ पंत ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि एकमात्र टेस्ट में कप्तानी करना सर्वश्रेष्ठ स्थिति नहीं है लेकिन वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की कड़ी चुनौतियों के के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।
मैच से पहले पंत ने कही ये बात
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत ने कहा, एक कप्तान के लिए एकमात्र मैच सबसे अच्छा विकल्प नहीं होता, लेकिन मैं बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का मुझे यह सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं, कभी-कभी अगर आप किसी बड़े मौके के बारे में बहुत ज़्यादा सोचते हैं, तो इससे कोई फ़ायदा नहीं होता। भारत के कप्तान शुभमन गिल को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में खिचाव के कारण मैच छोड़ना पड़ा। गर्दन का दर्द इतना ज्यादा था कि उनको अस्पताल ले जाना पड़ा और एक दिन वह अस्पताल में भी रहे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।