Get App

PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त जारी, क्या इस कारण अटकी है किसानों की किश्त?

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त किसानों के खाते में जारी कर दी है। इस बार केंद्र सरकार ने देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 5:01 PM
PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त जारी, क्या इस कारण अटकी है किसानों की किश्त?
PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त किसानों के खाते में जारी कर दी है।

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त किसानों के खाते में जारी कर दी है। इस बार केंद्र सरकार ने देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। हर किसान के खाते में 2,000 रुपये की किश्त भेजी गई है।

PM किसान योजना के तहत किसानों को साल में 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन किश्तों में 2,000-2,000 रुपये सीधे बैंक खाते में जमा होंगे। हालांकि कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में अभी तक यह किश्त नहीं आई है। इसका कारण उनकी योग्यता से जुड़ी शर्तें या दस्तावेजों में गड़बड़ी हो सकती है।

कौन-से किसान 21वीं किश्त पाने के योग्य हैं?

भारतीय नागरिक होना जरूरी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें