नए लेबर कोड लागू होने से स्विगी, उबर जैसी कंपनियों के वर्कर्स की स्थिति बेहतर होने के आसार हैं। एग्रीगेटर्स को अपने सालाना टर्नओवर का 1-2 फीसदी गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स के वेल्फेयर फंड में करना होगा। यह प्रावधान नए लेबर कोड्स में है। सरकार ने चार नए लेबर कोड्स 21 नवंबर को लागू कर दिए।
