Groww Share price: ग्रो के शेयरों के लिए आने वाले हैं दो बड़े ट्रिगर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Groww Share price: Groww के शेयर लगातार गिर रहे हैं और मंगलवार के हाई से 18% टूट चुके हैं। अब Groww के लिए दो अहम ट्रिगर आने वाले हैं, जिनसे शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 11:16 PM
Story continues below Advertisement
बुधवार को Groww के शेयरों का प्राइस बैंड 20% से घटाकर 10% कर दिया गया था।

Groww Share price: ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd. के शेयर गुरुवार (20 नवंबर) को 8% और टूट गए। इससे पहले बुधवार को शेयर में 10% का लोअर सर्किट लगा था। मंगलवार के इंट्रा-डे हाई ₹193 से स्टॉक अब तक लगभग 18% गिर चुका है। अब 21 नवंबर और 10 दिसंबर को Groww के शेयरों के लिए दो अहम ट्रिगर पॉइंट आने वाले हैं।

प्राइस बैंड घटा, बिकवाली बढ़ी

बुधवार को Groww के शेयरों का प्राइस बैंड 20% से घटाकर 10% कर दिया गया था। मंगलवार के क्लोजिंग तक स्टॉक अपने ₹100 के IPO प्राइस से लगभग 90% ऊपर था। मौजूदा कीमत पर 1.65 करोड़ शेयरों के सेल ऑर्डर पेंडिंग हैं, जबकि कोई भी बाय ऑर्डर नहीं है।


ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल, डिलीवरी कम

मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में Groww के 46 करोड़ से ज्यादा शेयर हाथ बदले, लेकिन इनमें से केवल 8.24 करोड़ शेयर डिलीवरी के लिए मार्क किए गए। बुधवार को शेयर लोअर सर्किट में फंस गया, जिससे रोजाना का ट्रेडिंग वॉल्यूम घटकर ₹2,521 करोड़ रह गया।

30 लाख शेयर ऑक्शन में क्यों गए?

इससे पहले मंगलवार को Groww के 30 लाख से अधिक शेयर NSE की ऑक्शन विंडो में चले गए थे, क्योंकि जिन ट्रेडर्स ने पोस्ट-लिस्टिंग गिरावट की उम्मीद में शेयर शॉर्ट किए थे, वे डिलीवरी के लिए शेयर अरेंज नहीं कर पाए।

आने वाले हैं दो बड़े ट्रिगर 

Groww के लिए अगला अहम ट्रिगर शुक्रवार, 21 नवंबर का है, जब कंपनी लिस्टिंग के बाद अपना पहला तिमाही नतीजा घोषित करेगी। दूसरा बड़ा ट्रिगर 10 दिसंबर को आएगा, जब कंपनी का वन-मंथ लॉक-इन पीरियड खत्म होगा।

Nuvama Research के मुताबिक, लॉक-इन खत्म होने के बाद 149.2 मिलियन शेयर, यानी कंपनी की कुल इक्विटी का 2%, ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

शेयर का मौजूदा हाल

Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd का शेयर गुरुवार को 7.93% गिरकर ₹156.41 पर बंद हुआ। एक दिन पहले स्टॉक 10% लोअर सर्किट में फंस गया था। अब लिस्टिंग के बाद की बढ़त घटकर सिर्फ 19.10% रह गई है।

फिर भी IPO निवेशक करीब 56% मुनाफे में हैं, जबकि एक समय उनका रिटर्न 94% तक पहुंच गया था। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹96,670 करोड़ है।

Groww vs Angel One: आपको किस स्टॉक में करना चाहिए निवेश, कौन देगा ज्यादा रिटर्न? जानिए एक्सपर्ट से

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।