Adani Enterprises Share Price: जेपी एसोसिएट्स (JP Associates) के लिए अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी मिली। इसका असर आज अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों पर भी दिखा और यह रॉकेट की स्पीड से करीब 2% उछल पड़ा। कंपनी ने बुधवार की देर रात खुलासा किया कि उसे 19 नवंबर को रेजोल्यूशन प्रोफ़ेशनल से ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ मिला है, जिससे यह तय हो गया है कि लेंडर्स ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत उसके प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इसके असर से आज अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 2% उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 0.58% की बढ़त के साथ ₹2445.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2% के उछाल के साथ ₹2479.85 तक पहुंचा था।
JP Associates की बाजी कैसे जीती Adani Enterprises ने?
अदाणी एंटरप्राइजेज ने खुलासा किया कि जेपी एसोसिएट्स के लिए इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत ₹14,535 करोड़ का जो रिजॉल्यूशन प्लान पेश किया था, उसे जेपी एसोसिएट्स की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने मंजूरी दे दी है। अदाणी ग्रुप की कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट मिल चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदाणी ग्रुप के प्रस्ताव को लेंडर्स ने इसलिए मंजूरी दी क्योंकि इसमें एकमुश्त राशि अधिक देने की बात कही गई है।
अदाणी ग्रुप ने ₹14,535 करोड़ की बोली लगाई जिसमें ₹6005 करोड़ एडवांस में और ₹6726 करोड़ दो साल बाद देने हैं। इसकी तुलना में वेदांता ने ₹16726 करोड़ की बोली लगाई थी लेकिन इसने ₹3800 करोड़ के ही एडवांस पेमेंट की बात कही और बाकी ₹12,400 करोड़ पांच साल में देने की बात कही। बता दें कि जेपी एसोसिएट्स पर लेंडर्स का ₹55 हजार करोड़ से अधिक का बकाया है। इसके खिलाफ जून 2024 में दिवाला प्रक्रिया शुरू हुई थी। कंपनी ने ऐलान किया था कि इसे एडवांस अमाउंट के साथ पांच बोलियां मिली हैं जिसमें वेदांता, अदाणी एंटरप्राइजेज, डालमिया सीमेंट, जिंदल पावर और पीएनसी इंफ्राटेकत शामिल हैं।
क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 3 मार्च 2025 को ₹1964.07 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह छह महीने में 32.96% उछलकर 23 सितंबर 2025 को ₹2611.46 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹2,940 पर फिक्स किया है। जेफरीज का कहना है कि जयपी ग्रुप (Jaypee Group) के सीमेंट, पावर, रियल एस्टेट, होटल और इंजीनियरिंग-एंड-कंस्ट्रक्शन बिजनेस को अलग कर अदाणी ग्रुप के साथ मिलाने का प्रस्ताव इसके भीतर रणनीतिक तालमेल बनाएगा, बशर्ते एनसीएलटी से मंज़ूरी मिल जाए। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपने नोट में जिक्र किया है कि अदाणी एंटरप्राइजेज की ₹14,500 करोड़ की योजना अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की इलाहाबाद पीठ और अन्य रेगुलेटरी अथॉरिटीज के साथ जांच के अगले चरण में जाएगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।