JP Power Shares: जेपी पावर के शेयर 2 दिन में 27% उछले, अदाणी ग्रुप के साथ इस डील का दिखा असर

Jaiprakash Power Shares: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power) के शेयरों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त तेजी जारी है। कंपनी के शेयर गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 10.5% उछलकर 22.4 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को स्टॉक में 14.91% की तेज रैली देखने को मिली थी। सिर्फ पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में 27% तक की तेजी आ चुकी है

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
Jaiprakash Power Shares: जेपी पावर में जयप्रकाश एसोसिएट्स लगभग 24% हिस्सेदारी रखती है

Jaiprakash Power Shares: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power) के शेयरों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त तेजी जारी है। कंपनी के शेयर गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 10.5% उछलकर 22.4 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को स्टॉक में 14.91% की तेज रैली देखने को मिली थी। सिर्फ पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में 27% तक की तेजी आ चुकी है।

अदाणी-जेपी एसोसिएट्स डील ने दिया बड़ा जोर

यह तेजी उस खबर के बाद आई है जिसमें गौतम अदाणी की अगुवाई वाले अदाणी ग्रुप को JP एसोसिएट्स के लिए पेश किए गए रिजॉल्यूशन प्लान पर लेंडर्स की मंजूरी मिल गई है। बुधवार शाम अदाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि 19 नवंबर को रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट सौंपा, जो बताता है कि क्रेडिटर्स कमेटी ने औपचारिक रूप से अदाणी के प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया है।

जेपी ग्रुप कंपनियों की इंटरलिंकिंग से उठा सट्टा बाज़ार


जयप्रकाश एसोसिएट्स इस समय दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है। यह कंपनी JP पावर में लगभग 24% हिस्सेदारी रखती है। ऐसे में अदाणी ग्रुप की ओर से जेपी एसोसिएट्स पर संभावित नियंत्रण या प्रभाव से JP पावर पर भी पॉजिटिव असर पड़ने की उम्मीद बढ़ गई है। इसी उम्मीद ने शेयर में मजबूत तेजी पैदा की है।

वेदांता को पछाड़कर अडानी का प्लान चुना गया

सितंबर में हुई ई-नीलामी में वेदांता ने ₹17,000 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई थी। अदाणी ग्रुप की बोली, वेदांता के बोली की नेट प्रेजेंट वैल्यू से 500 करोड़ रुपये कम थी। हालांकि लेंडर्स ने अंत में अदाणी ग्रुप के प्रस्ताव को चुना क्योंकि इसमें अधिक एडवांस पेमेंट का विकल्प शामिल था।

क्रेडिटर्स के बीच साझा किए गए स्कोरशीट में भी अदाणी ग्रुप को 100 में सबसे ज्यादा अंक मिले थे, हालांकि कुछ लेंडर्स ने स्कोरिंग के तरीके पर सवाल उठाए हैं। जेपी एसोसिएट्स पर कुल 55,000 करोड़ रुपये का कर्ज है, और जून 2024 में इसे दिवाला प्रक्रिया में भेजा गया था।

JP Power को कैसे मिलेगा फायदा?

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अडानी समूह की संभावित एंट्री से कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत हो सकती है। मैनेजमेंट ओवरसाइट बेहतर हो सकता है। ग्रुप के स्तर पर फाइनेंशियल रिस्ट्रक्चर से JP Power को अप्रत्यक्ष लाभ मिल सकता है। इसी उम्मीद पर निवेशक तेजी से खरीदारी कर रहे हैं। अब यह रिजॉल्यूशन प्लान नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की इलाहाबाद बेंच और दूसरे नियामकीय मंजूरियों के सामने जाएगा।

यह भी पढ़ें- Groww Shares: ग्रो के शेयर 8% और धड़ाम, मिनटों में ₹400 करोड़ की बिकवाली, अब ये 2 तारीख हैं अहम

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।