Groww Shares: ग्रो के शेयर 8% और धड़ाम, मिनटों में ₹400 करोड़ की बिकवाली, अब ये 2 तारीख हैं अहम

Groww Share Price: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला आज 20 नवंबर को भी जारी रहा। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 8% और टूटकर 154.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इससे एक दिन पहले बुधवार को ग्रो के शेयरों में 10% का लोअर सर्किट लगा था

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 10:08 AM
Story continues below Advertisement
Groww Shares: ग्रो इसी हफ्ते 21 नवंबर को जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी

Groww Share Price: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला आज 20 नवंबर को भी जारी रहा। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 8% और टूटकर 154.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इससे एक दिन पहले बुधवार को ग्रो के शेयरों में 10% का लोअर सर्किट लगा था।

यह गिरावट ऐसे समय आई है जब लिस्टिंग के बाद के पहले पांच दिनों में Groww के शेयरों में तूफानी तेजी देखी थी। इस तेजी के चलते इसके शेयरों का भाव 100 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 90% तक ऊपर पहुंच गया था। लेकिन बुधवार को तेज मुनाफावसूली के चलते शेयर में 10% की बड़ी गिरावट देखने को मिली।

बुधवार के बंद भाव के अनुसार, Groww के कम से कम 1.6 करोड़ शेयरों के लिए लोअर सर्किट प्राइस पर सेल ऑर्डर पेंडिंग थे। गुरुवार की ट्रेडिंग में भी दबाव जारी रहा और शुरुआती मिनटों में ही कंपनी के 2.5 करोड़ से अधिक शेयर ट्रेड हो चुके थे, जिनकी कीमत लगभग ₹400 करोड़ है।


सुबह 9.45 बजे के करीब, ग्रो के शेयर 7% की गिरावट के साथ 157.63 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। यह मंगलवार के इंट्राडे हाई ₹193 से करीब 18% नीचे है।

Groww के शेयरों के लिए ये दो तारीख हैं अहम-

21 नवंबर

ग्रो इसी हफ्ते 21 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। यह लिस्टिंग के बाद कंपनी का तिमाही नतीजा होगा। ऐसे में यह स्टॉक के लिए यह एक बड़ा इवेंट हो सकता है।

10 दिसंबर

Groww के शेयरों के लिए लिए सबसे बड़ा ट्रिगर 10 दिसंबर को आएगा, जब इसके शेयरों का एक महीने का लॉक-इन पीरियड समाप्त होगा। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वाटेंटिव रिसर्च के मुताबिक, एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद, ग्रो के करीब 14.92 करोड़ शेयर, मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यह कंपनी की करीब 2% हिस्सेदारी के बराबर हैं। इतने बड़े फ्लोट के आने से शेयर पर दबाव बढ़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें- 3 मेटल स्टॉक्स में 24% तक चढ़ने का दम, HSBC ने 'बाय' रेटिंग के साथ शुरू किया कवरेज; 2 को होल्ड करने की सलाह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।