3 मेटल स्टॉक्स में 24% तक चढ़ने का दम, HSBC ने 'बाय' रेटिंग के साथ शुरू किया कवरेज; 2 को होल्ड करने की सलाह

HSBC ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड पर 'रिड्यूस' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। NMDC के लिए ₹59 प्रति शेयर के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है। शेयर साल 2025 में अभी तक 13 प्रतिशत मजबूत हुआ है

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
Tata Steel के लिए HSBC ने 'बाय' रेटिंग और ₹215 प्रति शेयर के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने मेटल और माइनिंग सेक्टर पर मोटे तौर पर कंस्ट्रक्टिव आउटलुक के साथ कवरेज शुरू किया है। HSBC ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग और ₹980 प्रति शेयर के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है। यह टारगेट बुधवार को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 24% ज्यादा है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि हिंडाल्को की US सब्सिडियरी नोवेलिस में कई झटकों का असर फाइनेंशियल ईयर 2027 से कम होना शुरू हो जाएगा।

हिंडाल्को का मार्केट कैप 1.79 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत चढ़ा है। गुरुवार को कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 799.60 रुपये पर सेटल हुआ।

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड


ब्रोकरेज ने नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड पर भी 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। प्राइस टारगेट ₹291 प्रति शेयर रखा है। यह बुधवार के क्लोजिंग लेवल से 13% की बढ़त दिखाता है। कंपनी का मार्केट कैप 47300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 3 महीनों में 34 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 20 नवंबर को कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.49 प्रतिशत बढ़त के साथ 257.80 रुपये पर सेटल हुआ।

तीसरा शेयर टाटा स्टील है, जिसके लिए HSBC ने 'बाय' रेटिंग और ₹215 प्रति शेयर के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि टाटा स्टील के यूरोप बिजनेस में नुकसान कम होना शुरू हो जाएगा। नया टारगेट पिछले क्लोजिंग प्राइस से 24% ज्यादा है। टाटा स्टील का मार्केट कैप 2.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक साल में 24 प्रतिशत मजबूत हुआ है। गुरुवार को कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.38 प्रतिशत गिरावट के साथ 172.45 रुपये पर सेटल हुआ।

हिंदुस्तान जिंक पर 'होल्ड' रेटिंग

HSBC ने हिंदुस्तान जिंक के शेयर के लिए 'होल्ड' रेटिंग दी है। प्राइस टारगेट ₹470 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक की वैल्यूएशन अच्छी बनी हुई है। गुरुवार को कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 472.15 रुपये पर सेटल हुआ। मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के करीब है। ब्रोकरेज ने कोल इंडिया पर 'होल्ड' रिकमेंडेशन और ₹374 प्रति शेयर के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है। शेयर 6 महीनों में 7 प्रतिशत नीचे आया है।

4 कंपनियों के 1.5 करोड़ शेयरों के लिए आज खत्म हो रहा है लॉक-इन, ₹410 करोड़ है वैल्यू

HSBC ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) पर 'रिड्यूस' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। प्राइस टारगेट ₹114 प्रति शेयर रखा है। शेयर 3 महीनों में 11 प्रतिशत चढ़ा है। NMDC के लिए HSBC ने ₹59 प्रति शेयर के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है। मार्केट कैप 65400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर साल 2025 में अभी तक 13 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।