4 कंपनियों के 1.5 करोड़ शेयरों के लिए आज खत्म हो रहा है लॉक-इन, ₹410 करोड़ है वैल्यू

शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर ओपन मार्केट में बेच ही दिए जाएंगे। 4 कंपनियों में से 3 के शेयर अपने IPO प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
मौजूदा मार्केट प्राइस के आधार पर इन शेयरों की वैल्यू लगभग ₹410 करोड़ है।

4 कंपनियों के शेयरों के लिए 3 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड गुरुवार, 20 नवंबर को खत्म हो रहा है। ये कंपनियां विक्रम सोलर लिमिटेड, श्रीजी शिपिंग लिमिटेड, जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड, और पटेल रिटेल लिमिटेड हैं। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, इन 4 कंपनियों के 1.5 करोड़ शेयर लॉक-इन पीरियड खत्म होने के साथ ट्रेड के लिए पात्र हो जाएंगे। मौजूदा मार्केट प्राइस के आधार पर इन शेयरों की वैल्यू लगभग ₹410 करोड़ है।

शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर ओपन मार्केट में बेच ही दिए जाएंगे। ये शेयर ट्रेड के लिए पात्र होंगे।

विक्रम सोलर


नुवामा अल्टरनेटिव के अनुसार, कंपनी के 93 लाख शेयर या विक्रम सोलर की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 3% गुरुवार से ट्रेड के लिए पात्र हो जाएगा। बुधवार के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर इन शेयरों की कीमत ₹275.7 करोड़ है। बुधवार को स्टॉक बीएसई पर अपने IPO प्राइस ₹332 प्रति शेयर से नीचे ₹300 पर बंद हुआ।

पटेल रिटेल

कंपनी के कुल 9 लाख शेयर या उसकी आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 3% गुरुवार को ट्रेड के लिए फ्री हो जाएगा। बुधवार के प्राइस के बेसिस पर इन शेयरों की कुल कीमत ₹20 करोड़ है। पटेल रिटेल के शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹255 प्रति शेयर से 14.5% नीचे ट्रेड कर रहे हैं।

Global Market: NVIDIA के शानदार नतीजों से सुधरा ग्लोबल बाजार का मूड, निक्केई करीब 4% उछला, एशियाई बाजारों में भी तेजी

श्रीजी शिपिंग

नुवामा अल्टरनेटिव के अनुसार, ₹75 करोड़ के 24 लाख शेयर गुरुवार को ट्रेड के लायक हो जाएंगे। शेयरों की यह संख्या कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 2% है। बुधवार की क्लोजिंग के अनुसार, स्टॉक अपने इश्यू प्राइस ₹252 प्रति शेयर से 23% ऊपर है।

जेम एरोमैटिक्स

जेम एरोमैटिक्स के 21 लाख शेयर गुरुवार को ट्रेड के लिए फ्री होंगे। शेयरों की यह संख्या आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 4% है। ट्रेड के लिए फ्री होने वाले शेयरों की कीमत ₹37.4 करोड़ है। जेम एरोमैटिक्स के शेयर अपने IPO प्राइस ₹325 प्रति शेयर से 45% नीचे हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।