Top Trading Ideas: बाजार में तेजी का मोमेंटम कायम है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 26100 के करीब पहुंचा। 27 सितंबर 2024 के बाद आज सबसे ऊंचा INTRADAY HIGH लगाया। बैंक निफ्टी फ्लैट रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप आज कर OUTPERFORM रहे हैं। इस बीच कैपिटल मार्केट शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। कैपिटल मार्केट इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा । कैपिटल मार्केट में डेढ़ से तीन परसेंट चढ़े। BSE, CDSL और IEX, साथ ही डिफेंस और मेटल शेयरों में भी रौनक देखने को मिला। वहीं रियल्टी और फार्मा में आज दबाव देखने को मिली। सिटी के डाउनग्रेड के बाद बायोकॉन का शेयर 4% गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना।
TCS- प्रकाश गाबा TCS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3136 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
COFORGE- मानस जयसवाल COFORGE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1834 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1900 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
TATA ELXSI- आशीष बहेती TATA ELXSI के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5250 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5450-5550 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
WIPRO (FUT)- राजेश सातपुते WIPRO के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 242 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 255 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
LTIMINDTREE- नरेंद्र सोलंकी ने LTIMINDTREE पर खरीदारी की राय दी है उनका मानना है कि इस स्टॉक में 6487 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
SBI (FUT)- रचना वैद्य SBI के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 976 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 988-995 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।