BSE Share Price: रिकॉर्ड हाई के एकदम करीब पहुंचा शेयर, नवंबर बन जाएगा साल का बेस्ट महीना?

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। लगातार तीन महीने की गिरावट के बाद अब लगातार दूसरे महीने यह उछल रहा है और आज तो यह 2% से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया। लगातार तीसरे दिन यह मजबूत हुआ है। जानिए इसके शेयरों को लेकर आगे क्या रुझान है?

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
वीकली एफएंडओ (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) से जुड़े नियमों में बदलाव से जुड़ी चिंताओं पर बीएसई के शेयरों पर कुछ समय पहले काफी दबाव दिख रहा था। हालांकि हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बाजार नियामक सेबी प्रमुख तुहिन कांता पांडेय ने इस मामले को लेकर चिंताएं हल्की की।

BSE Share Price: लगातार तीन कारोबारी दिनों की तेजी के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयर अब रिकॉर्ड हाई के और करीब पहुंच गया। लगातार तीसरे महीने यह रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ रहा है और इस तेजी के साथ साल 2025 का सबसे बेहतर महीना बनने की राह पर है। फिलहाल तो अभी तक की तेजी के हिसाब से बीएसई के शेयरों के लिए यह इस साल का दूसरा सबसे बेहतर महीना है। इस महीने अब तक 18% से अधिक थोड़ा अधिक मजबूत हुआ है। मार्च 2025 में यह 18.26% ऊपर चढ़ा था। आज एनएसई पर यह 0.04% की मामूली गिरावट के साथ ₹2,897.00 पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 2.13% के उछाल के साथ ₹2960.00 तक पहुंच गया था। इसके शेयर 10 जून 2025 को ₹3,030.00 की रिकॉर्ड हाई पर थे।

BSE के शेयरों पर किन बातों से मिला सपोर्ट?

वीकली एफएंडओ (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) से जुड़े नियमों में बदलाव से जुड़ी चिंताओं पर बीएसई के शेयरों पर कुछ समय पहले काफी दबाव दिख रहा था। हालांकि हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बाजार नियामक सेबी प्रमुख तुहिन कांता पांडेय ने इस मामले को लेकर चिंताएं हल्की की।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12वीं एसबीआई बैंकिंग एंड इकनॉमिक्स कॉन्क्लेव, 2025 में कहा कि सरकार यहां एफएंडओ सेगमेंट के दरवाजे बंद करने के लिए नहीं है। वहीं सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने भी सीएनबीसी-टीवी18 ग्लोबल लीडरशिप समिट में कहा कि फिलहाल यह तो तय है कि एफएंडओ की मौजूदा व्यवस्था अभी चल रही है और काम कर रही है और जब इसमें किसी बदलाव को लेकर कोई कदम उठाना पड़ा तो इसे लेकर एक कंसल्टेशन पेपर लाया जाएगा। उन्होंने ये बातें इस सवाल के जवाब में कही थी, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या वीकली एक्सपायरी पर अंकुश लगाने के प्रस्ताव पर विचार चल रहा है?

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

बीएसई के शेयर 11 मार्च 2025 को ₹1227.33 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से तीन ही महीने में यह 146.88% उछलकर 10 जून 2025 को ₹3030.00 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि फिर वीकली एफएंडओ एक्सपायरी से जुड़ी चिंताओ ने इसके शेयरों पर दबाव बनाया लेकिन फिर वित्त मंत्री और सेबी प्रमुख के बयानों से इस सपोर्ट मिला और एक बार फिर यह रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 14 एनालिस्ट्स में से 9 ने इसे खरीदारी, 4 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹3200 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹2100 है।

Adani Enterprises के शेयरों का जश्न, इस तरीके से जीती JP Associates की बाजी

तीन नए स्टॉक्स का धमाल, बुधवार को एनएसई पर कुल लेन-देन में 10% से अधिक रही इनकी हिस्सेदारी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।