IT कंपनी साइंट लिमिटेड के शेयरों में 18 दिसंबर को तेजी है। BSE पर शेयर सुबह पिछले बंद भाव से लगभग 1.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1157.60 रुपये पर खुला। बाद में शेयर 0.42 प्रतिशत बढ़त के साथ 1143.20 रुपये पर बंद हुआ। दरअसल कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी साइंट सेमीकंडक्टर ने अमेरिका की काइनेटिक टेक्नोलोजिज में 65% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। यह डील 9.3 करोड़ डॉलर की है।
सेमीकंडक्टर कंपनी काइनेटिक टेक्नोलोजिज, एनालॉग और मिक्स्ड सिग्नल इंटीग्रेटेड सर्किट डिजाइन में माहिर है। कंपनी के खुलासों के अनुसार, काइनेटिक ने कैलेंडर ईयर 2023 में 6.3 करोड़ डॉलर, 2024 में 3.7 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया। साल 2025 में रेवेन्यू लगभग 4.1 करोड़ डॉलर रहने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स का कहना है कि इस अधिग्रहण से साइंट का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लगभग 5 प्रतिशत बढ़ सकता है।
Cyient पर जेपी मॉर्गन की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने साइंट के शेयर को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। प्राइस टारगेट 1500 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि काइनेटिक का 2025 के लिए अनुमानित रेवेन्यू 4.1 करोड़ डॉलर है, जबकि वित्त वर्ष 2026 में साइंट के ऑर्गेनिक सेमीकंडक्टर बिजनेस का सालाना रेवेन्यू लगभग 2.5 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। अधिग्रहण के बाद, काइनेटिक से साइंट के FY26 के लिए कुल DET और सेमीकंडक्टर बिजनेस से आने वाले रेवेन्यू में लगभग 6% का इजाफा होने की उम्मीद है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि यह डील साइंट को अपने सेमीकंडक्टर बिजनेस को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगी।
एक साल में शेयर 44 प्रतिशत लुढ़का
साइंट का मार्केट कैप 12700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 23.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 44 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी का सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 595.70 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 143.40 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2,413.60 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,124.60 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।