तीन नए स्टॉक्स का धमाल, बुधवार को एनएसई पर कुल लेन-देन में 10% से अधिक रही इनकी हिस्सेदारी

नए स्टॉक की एंट्री को लेकर निवेशकों का उत्साह काफी दिख रहा है। इसका नजारा बुधवार को तब दिखा, जब नए-नए लिस्ट हुए महज तीन स्टॉक्स की बुधवार को एनएसई के टर्नओवर में 10% हिस्सेदारी रही। जानिए कि ये तीन स्टॉक्स कौन-कौन से हैं और मिलाएं कि इसमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा स्टॉक है?

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
नए लिस्ट हुए तीन स्टॉक्स- ग्रो (Groww) की बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (Billionbrains Garage Ventures), टेनको क्लीन एयर इंडिया (Tenneco Clean Air India) और फिजिक्सवाला (Physicswallah) की बुधवार को एनएसई के कैश टर्नओवर में 10% से अधिक हिस्सेदारी रही

बुधवार 19 नवंबर को घरेलू स्टॉक मार्केट में नए लिस्ट हुए शेयरों को लेकर निवेशकों का शानदार रुझान दिखा। नए लिस्ट हुए तीन स्टॉक्स- ग्रो (Groww) की बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (Billionbrains Garage Ventures), टेनको क्लीन एयर इंडिया (Tenneco Clean Air India) और फिजिक्सवाला (Physicswallah) की एनएसई के कैश टर्नओवर में 10% से अधिक हिस्सेदारी रही। टेनेको क्लीन एयर इंडिया, ग्रो और फिजिक्सवाला का कैश टर्नओवर करीब ₹1 लाख करोड़ रहा जो एनएसई के कुल कैश टर्नओवर का करीब 10.2% रहा। यह नई लिस्टेड कंपनियों के लिए निवेशकों की लगातार रुचि को दिखा रहा है। हालांकि ध्यान दें कि इसमें से ग्रो और फिजिक्सवाला में बुधवार को मुनाफावसूली का काफी दबाव दिखा था।

Tenneco Clean Air India

हल्के और कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए एमिशन कंट्रोल टेक्नोलॉजीज पर काम करने वाली टेनेको क्लीन एयर के ₹397 के शेयर 19 नवंबर को करीब 27% पर लिस्ट होने के बाद और ऊपर उछले। हालांकि मुनाफावसूली के दबाव में निवेशकों का मुनाफा कम हुआ लेकिन कुल मिलाकर शेयरों का काफी लेन-देन हुआ ।एनएसई के टर्नओवर चार्ट में यह ₹5,101 करोड़ के टर्नओवर के साथ टॉप पर रहा। टेनेको क्लीन एयर का ₹3,600.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12-14 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 61.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है।


Billionbrains Garage Ventures (Groww)

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के ₹100 के शेयरों की करीब 14% प्रीमियम पर एंट्री हुई। बुधवार को इसकी एनएसई के टर्नओवर में करीब ₹2,522 करोड़ की हिस्सेदारी रही। लगातार पांच कारोबारी दिनों में 93% उछलने के बाद बुधवार 19 नवंबर को यह भारी मुनाफावसूली के साथ 10% टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया था और इसका औसतन टर्नओवर लिस्टिंग के बाद से पहली बार घटकर ₹6100 करोड़ पर आ गया। ग्रो का ₹6,632.30 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-7 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 17.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है।

Physicswallah

बुधवार 19 नवंबर को दिग्गज एडुटेक कंपनी फिजिक्सवाला के 16 करोड़ शेयरों यानी ₹2369 करोड़ के शेयरों का लेन-देन हुआ। फिजिक्सवाला के ₹109 के शेयरों की 18 नवंबर की ककीब 35% प्रीमियम पर एंट्री हुई। लिस्टिंग के दिन इसका टर्नओवर करीब ₹4124 करोड़ का था। फिजिक्सवाला का ₹3,480.71 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11-13 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 1.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है।

Tenneco Clean Air IPO Listing: ₹505 पर लिस्ट ₹397 का शेयर

PhysicsWallah IPO Listing: ₹145 पर शुरू हुआ फिजिक्सवाला के ₹109 के शेयरों का सफर

Groww IPO Listing: ₹114 पर शुरू हुआ ग्रो के शेयरों का सफर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।