Get App

Excelsoft Technologies IPO: कैसा है एक्सेलसॉफ्ट का आईपीओ, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Excelsoft Technologies (ETPL) 25 साल पुरानी मैसूर की Saas (सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस) कंपनी है। यह एक वर्टिकल SaaS कंपनी है, जो लर्निंग मैनेजमेंट, ई-एसेसमेंट्स, रिमोट प्रोक्टोरिंग और कस्टम एजुकेशन-टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ऑफर करती है। कंपनी को डिजिटाइजेशन पर बढ़ते फोकस का फायदा मिलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 10:19 PM
Excelsoft Technologies IPO: कैसा है एक्सेलसॉफ्ट का आईपीओ, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
ईटीपीएल का करीब 60 फीसदी रेवेन्यू नॉर्थ अमेरिका से आता है।

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ निवेश के लिए 19 नवंबर को खुल गया है। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 114-120 रुपये रखा है। यह इश्यू 500 करोड़ रुपये का है। इसमें ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल है। कंपनी 180 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। प्रमोटर्स ओएफएस के तहत 320 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इस इश्यू में 21 नवंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है।

कंपनी कई तरह के सॉल्यूशंस ऑफर करती है

Excelsoft Technologies (ETPL) 25 साल पुरानी मैसूर की Saas (सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस) कंपनी है। यह एक वर्टिकल SaaS कंपनी है, जो लर्निंग मैनेजमेंट, ई-एसेसमेंट्स, रिमोट प्रोक्टोरिंग और कस्टम एजुकेशन-टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ऑफर करती है। कंपनी को डिजिटाइजेशन पर बढ़ते फोकस का फायदा मिलता है। दुनियाभर में ऑनलाइन ट्रेनिंग, ई-लर्निंग और एआई-पावर्ड कंटेंट जेनरेशन पर कंपनियों का फोकस बढ़ रहा है।

नॉर्थ अमेरिका से करीब 60 फीसदी रेवेन्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें