Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी सनातन धर्म में सबसे पूज्यनीय व्रतों में से एक है। ये व्रत संतान प्राप्ति और सुख-समृद्धि की कामना से किया जाता है। पौष को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माह माना जाता है। इसमें पड़ने वाली यह एकादशी भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित है और माना जाता है कि यह पिछले कर्मों का शमन करती है, बाधाओं को दूर करती है और घर में समृद्धि लाती है। माना जाता है कि जो भक्त इसे पूरी निष्ठा और पवित्रता से करते हैं, उन्हें श्री हरि विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।
