Get App

इन टिप्स की मदद से पहचानें आपकी बनारसी साड़ी नकली तो नहीं, असली बनारसी की होती हैं ये निशानियां

शादियों के सीजन में अपने किसी खास की शादी में पहनने के लिए आप भी खरीदना चाहती हैं बनारसी साड़ी तो ध्यान रखें ये टिप्स ताकि बनारसी के नाम पर धोखा न खा जाएं। बाजार में बनारसी के नाम पर मिलने वाली कम दामों की साड़ियां बहुत बिक रही हैं। आइए जानें क्या हैं ये टिप्स

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 6:44 PM
इन टिप्स की मदद से पहचानें आपकी बनारसी साड़ी नकली तो नहीं, असली बनारसी की होती हैं ये निशानियां
बनारसी साड़ी भारतीय परंपरा और शान का प्रतीक है।

साड़ी ज्यादातर भारतीय महिलाओं का पसंदीदा परिधान है। हो भी क्यों न, साड़ियां होती ही इतनी खूबसूरत हैं और ये किसी भी महिला को कभी निराश नहीं करती है। साड़ी पहनने के बाद हर स्त्री खूबसूरत लगती है। जितने तरह की साड़ियां हमारे देश में बनती हैं, उतनी ही तरीके हैं इन्हें बांधने के। हमारे देश में बनने वाली तमाम साड़ियों में से एक है बनारसी साड़ी। ये ऐसी साड़ियां हैं, जो हर महिला के पास कम से कम एक तो होती ही है।

वैसे बनारसी साड़ी चाहे इनके पास कितनी ही क्यों न हो और खरीदने की चाह कभी नहीं जाती। और फिर इस समय तो शादियों का सीजन है। ऐसे में किसी खास रिश्तेदार या दोस्तों की शादी में पहनने के लिए बहुत सी महिलाएं नई साड़ी भी खरीदती हैं। लेकिन आजकल कई जगहों पर बनारसी साड़ी के नाम पर काफी कम दाम की साड़ियां बिक रही हैं। ऐसे में आप भी ये साड़ियां खरीदन में धोखा न खा जाएं, इसके लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

बनारसी साड़ी पहचानने के 7 टिप्स

बनारसी साड़ी भारतीय परंपरा और शान का प्रतीक है। इसे खरीदते समय सावधानी बरतें और यहां बताए गए तरीकों से असली और नकली में फर्क करें।

भरोसेमंद जगह से खरीदें : बनारसी साड़ी की खरीदारी हमेशा विश्वसनीय दुकान या सरकारी एम्पोरियम से करनी चाहिए। ऑनलाइन खरीदते समय ब्रांड और रिव्यू जरूर देखें।

भारी होती है असली बनासरी : बनारसी साड़ी में हाथ से बुना हुआ कपड़ा और जरी का काम होता है। इसलिए असली बनारसी साड़ी थोड़ी भारी होती है। नकली साड़ी हल्की और पतली होती है।

सिल्क मार्क टैग जरूर देखें : सिल्क मार्क टैग असली बनारसी साड़ी की सबसे जरूरी पहचान हैं। यह भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है और असली सिल्क की गारंटी देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें