साड़ी ज्यादातर भारतीय महिलाओं का पसंदीदा परिधान है। हो भी क्यों न, साड़ियां होती ही इतनी खूबसूरत हैं और ये किसी भी महिला को कभी निराश नहीं करती है। साड़ी पहनने के बाद हर स्त्री खूबसूरत लगती है। जितने तरह की साड़ियां हमारे देश में बनती हैं, उतनी ही तरीके हैं इन्हें बांधने के। हमारे देश में बनने वाली तमाम साड़ियों में से एक है बनारसी साड़ी। ये ऐसी साड़ियां हैं, जो हर महिला के पास कम से कम एक तो होती ही है।
