चीन की राजधानी बीजिंग के एक कीट संग्रहालय में एक बेहद अनोखी और विवादित कॉफी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कॉफी में पिसे हुए कॉकरोच का पाउडर और सूखे पीले मीलवर्म्स (कीड़े) मिलाए जाते हैं, जिसे ‘कॉकरोच कॉफी’ कहा जाता है। इसकी एक कप की कीमत लगभग 560 रुपये (45 युआन) है और यह सिर्फ संग्रहालय के कैफे में ही उपलब्ध है।
